लखनऊ मे डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश…भीषण गर्मी,हीट वेव को लेकर जारी किए निर्देश, सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए, थानों चौकियों पर पेयजल की व्यवस्था की जाए….पुलिस कर्मियों को पेयजल, नीबू इलेक्ट्रॉल उपलब्ध कराएं……

सत्तू छाछ, ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन करें,चौराहों पर स्थित बूथ सेड ठीक कराने के निर्देश दिए, बूथ पर उचित ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए, अग्निशमन स्टेशनों को अलर्ट पर रखा जाए…
