इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को आपार जनसमर्थन मिलता देखकर भाजपाई बौखला कर कानूनी दांव पेच से पर्चा खारिज कराने के लिए लग गये लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली। उक्त बातें जिला कचेहरी में अधिवक्ताओं के बीच जनसम्पर्क करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि जिस किसान आंदोलन 2020 कोविड काल में मुकदमे का जिक्र किया भाजपा प्रत्याशी ने उसकी कोई भी जानकारी मुझे नहीं थीं पर्चा जांच के समय उसकी कोई भी नोटिस समन मुझे नहीं दिया गया और आज की तारीख तक कोई चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया ।समान्य तौर पर होता था कि किसी भी धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस लाइन लाया जाता हैं और सांयकाल को सभी को छोड़ दिया जाता हैं उसमें कोई व्यक्तिगत मुकदमा नहीं दर्ज होता हैं पर रातों रात मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाता हैं।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ताजुब की बात यह है कि मुकदमे की जानकारी मुझे नहीं उसकी जानकारी भाजपाइयों को कैसे हो गई यह उनकी मंशा दर्शाती हैं।
प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई
पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने