UP Board 12th Result 2023 हाइलाइट्स
पंजीकृत छात्रों की संख्या: 27,68,180
शामिल हुए छात्रों की संख्या: 25,71,002
पासः 19,41,717
पास प्रतिशत: 75.52 प्रतिशत
UP Board 10th Result 2023: लड़कियों का परफॉर्मेंस बेहतर
यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 15,21,422 लड़के और 13,42,199 लड़कियां हैं. इनमें 13,18,210 लड़के और 12,52,777 लड़कियों ने क्वालीफाई किया है. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 प्रतिशत है, जो लड़कियों के 93.34 प्रतिशत से कम है.
UP Board Result 2023: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
UP Board 10वीं की तरह 12वीं में भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है.
लड़के उपस्थित हुए: 14,07,572
लड़कियां उपस्थित हुईं: 11,63,430
लड़के पास: 9,76,059
लड़कियां पास : 9,65,658
लड़कों का पास प्रतिशत : 69.34 फीसदी
लड़कियों का पास प्रतिशत : 83 फीसदी
UP Board 10th, 12th Topper List हो गई है जारी
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट (UP Board Toppers List) भी जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी (Priyanshi soni) ने 600 में 590 अंक हासिल कर 98.33 प्रतिशत के साथ टॉपर रही हैं. प्रियांशी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा है. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में शुभ छप्रा (SHUBH CHAPRA) ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने. शुभ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र हैं.
UP Baord 12th Topper List जारी
इंटरमीडिएट में शुभ छप्रा (Shubh Chapra) ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. यह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र है.
UP Baord 10th Topper: कक्षा 10वीं में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप
सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 600 में 590 अंक मिले हैं.
UP Board 10th, 12th Result 2023 जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने UP Board 10th, 12th Result 2023 जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. UP Board Marksheet 2023 लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा.
UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट कुछ ही मिनटों में होगा जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब से कुछ ही मिनटों में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2023) जारी होने के बाद छात्र अपने अंक यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकते हैं.
UP Baord 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाने वाली जानकारियां
पंजीकृत छात्रों की संख्या, उपस्थित, पास और पास प्रतिशत.
मंडलवार रिजल्ट
टॉपर्स के नाम
स्क्रूटनी, कम्पार्टमेंट परीक्षा आदि के बारे में विवरण प्रदान किया जाएगा.
UP Baord 10th, 12th Result 2023: लड़के बनाम लड़कियां
वर्ष 2023 में कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 32,46,780 लड़के थे और 26,38,965 लड़कियां थीं. यूपी बोर्ड परीक्षा राज्य के 8,753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हाई स्कूल और इंटर दोनों के नतीजे 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए जाएंगे.
UP Baord 10th, 12th Result 2023: पिछले साल देर से क्यों हुई परीक्षा?
पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा चुनाव के कारण देरी से हुई थी और 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस साल बोर्ड परीक्षा समय पर शुरू हुई थी.
UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उपस्थिति
कुल 58,85,745 छात्र उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा में शामिल होने के योग्य थे. उनमें से 4,31,571 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं दी.
UP Board 10th, 12th Result 2023: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
UP Board की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
हाई स्कूल या इंटरमीडिएट Result 2023 लिंक ओपन करें.
रोल नंबर और चेक मार्क के साथ लॉग इन करें.
UP Board Class 10 Results 2023: यूपी बोर्ड पिछले साल के टॉपर्स
पिछले साल, प्रिंस पटेल ने 600 में से 586 अंकों के साथ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप (UP Board Toppers) किया था. संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा 600 में से 585 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. अनिकेत शर्मा ने 97.33% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था.
UP Board 10th, 12th Result 2023
यूपी के शिक्षा मंत्री (Education Minister) गुलाबो देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (UP Board Result 2023) जारी होने से पहले 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है. परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं!
UP Board 10th, 12th Result 2023: उत्तीर्ण अंक मानदंड
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे. जो लोग परीक्षा में न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं, उन्हें UP Board Result 2023 में असफल घोषित किया जाएगा. ऐसे छात्रों को तब सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसकी तारीख UP Board 10th, 12th Result 2023 के बाद घोषित किया जाएगा.
UP Board Result 2023 Today
UP Board 10th Result: पिछले साल के रिजल्ट के आंकड़े करें चेक
क्वालीफाई लड़कों की संख्या: 11,79,488
क्वालीफाई लड़कियों की संख्या – 10,53,257
कुल उत्तीर्ण छात्र – 22,22,475
UP Board 10th, 12th Result 2023: मूल्यांकन की तारीखें
उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई और 1 अप्रैल, 2023 को राज्य भर में फैले 258 मूल्यांकन केंद्रों पर समाप्त हुई थी.
UP Board Result 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे होगा जारी
UPMSP यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थीं. रिजल्ट (UP Board Result 2023) दोपहर 1:30 बजे घोषित किया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (UP Board Result) चेक कर सकेंगे.
UP Board 10th, 12th Result 2023
UP Board 12th Result 2023 SMS के माध्यम से इन चरणों का पालन करके चेक कर सकते हैं.
UP12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें
इसे 56263 पर भेज दें.
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट उसी फोन नंबर पर भेजे जाएंगे.