01
नई दिल्ली. 30 उम्र की में दिग्गज अदाकारा साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने बड़े पर्दे उस मुकाम को छू लिया है, जहां कई अभिनेत्रियां पहुंचने का सिर्फ सपना ही देखती है. पल्लवी ने अपने करियर में कई साउथ सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम किया लेकिन सभी सुपरहिट रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @saipallavi.senthamarai)