Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री ने दिया था जिन्हें लोन उन्ही ठेले और फुटपाथ दुकानदारों को उजड़ने लगा है प्रयागराज नगर निगम

Share this post

प्रयागराज ठेला फुटपाथ व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम द्वारा उत्पीड़नव शोषण के विरुद्ध महापौर गणेश केसरवानी को सौंपा ज्ञापन

आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के पदाधिकारियो सदस्यों ने टाऊन वेंडिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर सोनू सोनकर के नेतृत्व में पीएम स्वनिधी लाभार्थी ठेला पटरी व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम प्रशासन द्वारा आए दिन उत्पीड़न और शोषण की कार्रवाई पर भड़के व्यापारियों ने महापौर से मिलकर अतिक्रमण प्रभारी अनुपम शुक्ला द्वारा अमाननीय व्यवहार गाली गलौज गरीबो के उत्पीड़न की शिकायत की, प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन के तानाशाही रवैये से पीएम स्वनिधि लाभार्थी पटरी ठेला व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10, 20, 50 हजार का लोन जनपद में 42 हजार दुकानदारों को दिया गया। उन्ही पंजीकृत ठेला फुटपाथ दुकानदारो को दो दिन पहले निगम परिवर्तन दल के लोगों ने नवाब युसुफ रोड के दुकानदारों के ठेला व सामान पलट दिया ठेले और सामान को नगर निगम उठा ले गए आज 10 जून को पत्थर गिरिजा घर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया बिना टाउन वेंडिना कमेटी को सूचना दिए अभियान चला दिया गया । बस स्टैंड पास अभियान के दौरान सुनील सोनकर अपना ठेला व समान हटा रहे थे अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी अनुपम शुक्ला ने ड्रम पर लात मारी गाली गलौज करने लगे इस पर वहां के दुकानदार भड़क गये, प्रधानमंत्री का बोर्ड हाथों में लिए प्रदर्शन करने लगे कुछ दुकानदारों ने कहा रोज-रोज दुकान उजाड़ने के बजाय पेट्रोल मंगा दीजिए यही आग लगाकर मर जाएं, बड़े व्यापारियो का तो आप कुछ नहीं करते उनके बड़े-बड़े जनरेटर उनकी कर का चलन नहीं करते आक्रोश बढ़ता देख दस्त वापस चला गया ।

भड़के ठेला पटरी दुकानदारों ने नगर निगम महापौर गणेश केशरवानी से मिले । रवि शंकर द्विवेदी ने बताया प्रधानमंत्री ने शपथ ली दूसरे दिन नगर निगम ने उन्हें गरीब फुटपाथ दुकानदारों के ऊपर बुलडोजर चलाने का काम किया जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री ने 10, 20, 50 हजार का लोन देने का काम किया । मा० सुप्रीम कोर्ट मा० हाईकोर्ट स्ट्रीट वेन्डर कानून व मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए गाली गलौज मन माना जुर्माना गरीब ठेले वालों से वसूला जा रहा है जिसे अब गरीब बर्दाश्त नहीं करेगा अनुपम शुक्ला के खिलाफ स्ट्रीट वेन्डर कानून की धारा 27 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की मांग पर डटे रहे दुकानदार । महापौर ने ज्ञापन लेने के बाद नगर आयुक्त से टेलीफोन पर वार्ता की सभी को भरोसा दिया कि दोबारा इस तरह की कार्यवाही नहीं की जाएगी । इस दौरान बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के मंत्री सोनू सोनकर,मुकेश सोनकर बंटी सोनकर राखी अजय मिश्रा कपूर चंद केसरवानी किरन मैरी लाटियस संगीता पंकज शर्मा,प्रदीप यादव किशन गोलू सहित सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे ।

 

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन