बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद जनाब मुनकाद अली साहब ने फूलपुर के प्रत्याशी श्री जगन्नाथ पाल जी के समर्थन में मऊआइमा मे एवं श्री रमेश पटेल एवं जगन्नाथ पाल जी के समर्थन में अटाला चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया..
जनसभा को संबोधित करते हुए मुनकाद साहब ने कहा कि लोग कहते हैं कि बसपा गठबंधन में शामिल क्यों नहीं हुई, साथियों आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब जब बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया उसका वोट सहयोगियों को ट्रांसफर हुआ लेकिन सहयोगियों का वोट बसपा को ट्रांसफर नहीं हुआ जिसका गवाह 2019 का चुनाव है चौधरी परिवार वहां चुनाव हार गया जहां पैंतीस से चालीस प्रतिशत वोट उनके समाज का था, समाजवादी परिवार वहां हार गया जहां पर उनके समाज का तीस से पैंतीस प्रतिशत था इसका कारण रहा कि उनके बंधुओ ने साथ नहीं दिया लेकिन जहां पर दलित मुस्लिम निर्णायक भूमिका में था उन सीटों पर जीत दर्ज किया।
साथियों आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है जो समाज को तोड़ने का काम कर रही है और समाज में वैमनस्यता फैला कर सत्ता में बने रहने के लिए समाज में जहर घोल रही है आज भाजपा की सरकार सपा कांग्रेस की सरकार में हुए दंगों की नींव पर बनी हुई है
साथियों बाबरी विवाद का जन्म कांग्रेस ने दिया ताला खुलवाने से लेकर मूर्ति भी रखवाने का काम किया
साथियों समाजवादी पार्टी ने उस सख्श को राज्यसभा भेजने का काम किया जिसने खुलेआम कहा कि बाबरी मस्जिद पर पहला फावड़ा मैंने मारा था साथियों यही समाजवादी पार्टी है जिसने बाबरी मस्जिद गिराने के सजायाफ्ता को पार्टी में सामिल करके उनके बेटे को अपनी सरकार में मंत्री पद से नवाज़ने का काम किया।
साथियों जब जब बसपा की सरकार रही भारतीय जनता पार्टी कमजोर हुई लेकिन साथियों जब जब सपा सरकार बनी भाजपा मजबूत हुई
साथियों आपसे अपील है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तुम्हारा बहुत नुक्सान किया है तुम्हारा हमदर्द कोई है तो केवल आदरणीय बहन जी हैं जिन्होंने अपनी सरकारों में तुम्हें भागीदारी भी दिया और सुरक्षा भी दिया..साथियों आज वक्त आ गया है कि सच्चाई का साथ दें और बहुजन समाज पार्टी को वोट दे कर आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करें ताकि देश प्रदेश में अमन-चैन कायम हो और सर्व समाज को मान सम्मान के साथ जीने का मौका मिल सके और सबका हक हुकुफ मिल सके।
सभी साथियों से अपील करता हूं कि दोनों प्रत्याशियों को आने वाली पच्चीस तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर जिताएं