गोरखपुर नगर आयुक्त, महापौर डॉक्टर मंगलेश के साथ गोरखनाथ मंदिर के पीछे लगन पैलेस मैरिज हाउस से बसियाडीह तक निर्माण कराए जा रहे नाले का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, अधिशासी अभियंता श्री अमरनाथ एवम श्री अशोक कुमार, सहायक अभियंता श्री शैलेश कुमार और अभियंता श्री राजकुमार, संबंधित ठेकेदार व अन्य उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मा० महापौर जी एवम नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्माण विभाग के अभियान्तगण के साथ लगन पैलेस मैरिज हाउस से दशहरी बाग, रसूलपुर चौराहा से हरियाली मैरिज हाउस मोड होते हुए सूर्य विहार पुलिस चौकी होकर सूरजकुंड ओवर ब्रिज तक पैदल भ्रमण कर बन रहे नाले का निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा लगन पैलेस मैरिज हाउस से हरियाली मैरिज हाउस तक नाले के सेक्शन को कम करने, बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर पोल शिफ्टिंग का कार्य कराने, हरियाली मैरिज हाउस तिराहा से सूर्य विहार चौकी तक सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए और एंड टू एंड नाले का निर्माण कराने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा बसियाडीह तक नाले का निर्माण कार्य 15 मई तक हर हाल में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे बरसात के समय इस क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो और जलनिकासी संभव हो सके।
