Search
Close this search box.

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान,बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए 712 यात्री का किया जुर्माना

Share this post

सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है | बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है |जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों,जैसे कि महिलाओं ,बच्चों, बुजुर्ग को सबसे ज्यादा कोच में चढने-उतरने तथ अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ यात्रियों कि सुरक्षा को भी इस प्रकार के यात्रियों से खतरा रहता है ,तथा रेल राजस्व का भी काफी नुकशान होता है                        |इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है |

इसी क्रम में दिनांक 12.07.2023 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिभूषण / प्रयागराज एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय / प्रयागराज श्री हिमांशु शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में अपराह्न 12:00 बजे से सांयकाल 20:00 बजे तक प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी | जिसमें 335 यात्रियों को बिना टिकट एवं 377 यात्रियों को अनियमित रूप से टिकट लेकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 4,92,250/-रुपए वसूल किए गए इस पूरे अभियान में कुल 24 चेकिंग स्टाफ ,07 रेलवे सुरक्षा बल एवं 05 जी.आर.पी. स्टाफ द्वारा कुल 12 ट्रेनों को चेक किया गया। इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दिनेश कुमार एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला के साथ अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद रहे |

उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

 

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन