उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने कहा कि राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन मानवता के सच्चे सेवक थे। उनका जीवन बहुत ही सरल एवं सादगी पूर्ण था। हमें उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर पी के पांडेय, प्रोफेसर जे पी यादव, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी आदि ने राजर्षि टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।