प्रयागराज:-प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सबसे अच्छी बात यह है कि छात्र/ छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं उनमें कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति की भावना है और इसी भावना के कारण पूरी दुनिया में वह अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। करेली के मुदस्सिर जमाल ने भी कुछ कर गुजरने की ठान रखी जिसने अपने स्कूल जिले प्रदेश देश अभिभावक व समाज का नाम रोशन हो। इस मिशन को पाने के लिए उन्होंने प्रथम पड़ाव पार कर लिया है। यानी हाई स्कूल ICSE बोर्ड में इन्होंने 94%हासिल कर अपने स्कूल BJSC के साथ प्रयागराज व अभिभावक का मान बढ़ाया है शुरू से मेधावी रहे मुदस्सिर जमाल ने बताया कि मेरा सपना है कि मैं IAS बनकर देश की सेवा करूं। वरिष्ठ पत्रकार राशिद जमाल के पुत्र मुदस्सिर जमाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को दिया। मुदस्सिर ने बताया कि जहां कहीं भी पढ़ाई में दिक्कत आती तो मैं मार्गदर्शन अपने बड़े भाई मुबाशिर जमाल से लेता रहा जो बिशप जॉनसन स्कूल का टॉपर रह चुका है वह भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। बेटे के टॉपर होने पर जहां प्रयागराज के पत्रकार गण पिता को बधाई दे रहे हैं वही प्रदेश देश के कई गणमान्य व माननीय लोग भी फोन द्वारा मुबारक देने का सिलसिला जारी रखें हैं।
प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई
पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने