गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लंगूर का झुंड 7-8 बच्चों पर झपट्टा मार रहा है. इसके बाद बच्चे इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक मैदान का वीडियो है. जहां पर बच्चे खेल रहे होते हैं. फिर अचानक लंगूर का झूंड उनकी ओर दौड़ पड़ता है. इसके बाद बच्चे जान बचाकर भागने लगते हैं. इस दौरान कोई इस घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर देता है. इसके बादवीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
वीडियो बड़हरा थाना क्षेत्र के फुंहा गांव का
बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फुंहा गांव का है. वायरल वीडियो में लंगूर कई बच्चो को दौड़ा रहा है. लंगूर के दौड़ने और काटने के प्रयास के बावजूद सभी बच्चे सुरक्षित हैं. कोई हताहत नहीं हुई. वीडियो के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि ये एक दिन पहले का वीडियो है.
गांव में कुछ लंगूर घुस आए थे और गांव के बाहर बांध के समीप के मैदान में खेल रहे बच्चों पर झुंड टूट पड़ा. बच्चों को काटने के लिए दौड़ाने लगा. जिसमें मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फील्ड के चारों ओर बच्चे भागने लगे, तो कोई आसपास के पेड़ के पीछे छुपता दिखाई दिया.
बाद में ग्रामीणों ने लंगूर के झूंड का बाहर भगाया
वायरल वीडियो 30 सेकेंड का है. इसमें मैदान में खेलते बच्चों के बीच अचानक लंगूर आ जाता है. इससे बाद बच्चे भागते हुए पेड़ की ओर छूपने का प्रायस करते हैं. कई बच्चे तो डर जाते हैं और कई हंसने लगते हैं. हालांकि लंगूर की वजह से अफरा-तफरी का माहौल जरूर हुआ, लेकिन किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ. वायरल लंगूर के इस कारनामे के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो कर गांव से बाहर भगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpur news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 12:06 IST