Search
Close this search box.

OMG! भोजपुर में मैदान में खेल रहे बच्चों पर टूटा लंगूर का झुंड, देखें वायरल Video

Share this post


गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लंगूर का झुंड 7-8 बच्चों पर झपट्टा मार रहा है. इसके बाद बच्चे इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक मैदान का वीडियो है. जहां पर बच्चे खेल रहे होते हैं. फिर अचानक लंगूर का झूंड उनकी ओर दौड़ पड़ता है. इसके बाद बच्चे जान बचाकर भागने लगते हैं. इस दौरान कोई इस घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर देता है. इसके बादवीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

वीडियो बड़हरा थाना क्षेत्र के फुंहा गांव का
बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फुंहा गांव का है. वायरल वीडियो में लंगूर कई बच्चो को दौड़ा रहा है. लंगूर के दौड़ने और काटने के प्रयास के बावजूद सभी बच्चे सुरक्षित हैं. कोई हताहत नहीं हुई. वीडियो के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि ये एक दिन पहले का वीडियो है.

गांव में कुछ लंगूर घुस आए थे और गांव के बाहर बांध के समीप के मैदान में खेल रहे बच्चों पर झुंड टूट पड़ा. बच्चों को काटने के लिए दौड़ाने लगा. जिसमें मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फील्ड के चारों ओर बच्चे भागने लगे, तो कोई आसपास के पेड़ के पीछे छुपता दिखाई दिया.

बाद में ग्रामीणों ने लंगूर के झूंड का बाहर भगाया
वायरल वीडियो 30 सेकेंड का है. इसमें मैदान में खेलते बच्चों के बीच अचानक लंगूर आ जाता है. इससे बाद बच्चे भागते हुए पेड़ की ओर छूपने का प्रायस करते हैं. कई बच्चे तो डर जाते हैं और कई हंसने लगते हैं. हालांकि लंगूर की वजह से अफरा-तफरी का माहौल जरूर हुआ, लेकिन किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ. वायरल लंगूर के इस कारनामे के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो कर गांव से बाहर भगाया.

Tags: Bhojpur news, Bihar News

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन