Search
Close this search box.

462 करोड़ से बदलेगी ग्‍वालियर रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर, 145 साल पुराना है इतिहास, सिंधिया से है खास कनेक्‍शन

Share this post



ग्वालियर रेलवे स्टेशन के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए इसे आधुनिक रूप में तैयार किया जाएगा. इस स्टेशन के लिए केंद्र सरकार ने 462 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा से वर्चुअल रूप से ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इस स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा. स्टेशन के पुनर्निर्माण का जिम्मा हैदराबाद की केपीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या चार से बढ़ाकर छह की जाएगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में 21 एक्सलेटर और 19 लिफ्ट लगाई जाएगीं. वर्ल्ड क्लास वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे. कुल 48 हजार वर्गमीटर जगह में यह रेलवे स्टेशन बनेगा. इसके बाद 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता रहेगी. यहां से 200 ट्रेनों का आवागमन होगा. इसे ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन दिया जाएगा. यहां दिव्यांगों के लिए अलग से सुविधाएं दी जाएंगीं. इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर बिजली के लिए स्कॉडा और बीएमएस सिस्टम लगाया जाएगा. यहां सोलर पैनल, रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग, वेस्ट वॉटर रीयूज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग अरैंजमेंट के साथ इमरजेंसी पॉवर बैकअप के इंतजाम होंगे. ग्वालियर रेलवे स्टेशन की नींव सन 1878 में सिंधिया राजवंश ने रखी थी. इसके बाद सन् 1940 में सिंधिया राज परिवार ने ही इस रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक में नए सिरे से तैयार कराया था. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में करीब 40 हजार यात्रियों का आना जाना होता है. वर्तमान में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर करीब 170 के ट्रेनें रुकती हैं. ग्वालियर में दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल लाइन से 170 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. यहां से इटवा रेललाइन का विद्युतीकरण भी हो चुका है. वहीं, ग्वालियर- श्योपुर रेललाइन को ब्रोडगेज में बदलने का काम भी चल रहा है.

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन