Search
Close this search box.

फिल्म शोले और सिनेमाघर सूने, एक तिकड़म से मूवी ने रच दिया इतिहास, आज भी नहीं टूटे ये रिकॉर्ड

Share this post


मुंबई. साल 1999 में बीबीसी के एक सर्वे में फिल्म ‘शोले’ को ‘फिल्म ऑफ द मिलेनियम’ बताया गया था. मुंबई के मिनावरा थियेटर में ये फिल्म लगातार 5 साल (1975-1980) तक चलती रही थी. डायरेक्टर रमेश सिप्पी की 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले ने बॉलीवुड का चेहरा बदल दिया. इसी फिल्म से कमर्शियल फिल्मों की सफलता के बाद डबल स्टैंडर्ड बन गया.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म ने इतने रिकॉर्ड बनाए कि आज भी कई रिकॉर्ड कई सौ करोड़ कमाने वाली फिल्में भी नहीं तोड़ पाईं हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि शोले फिल्म रिलीज होते ही थियेटर्स सूने पड़ गए थे. फिल्म का परिणाम फ्लॉप घोषित ही होने वाला था कि कहानी के लेखक सलीम-जावेद की एक तिकड़म काम आ गई. सलीम जावेद ने एक तिकड़म लगाई और फिल्म का भविष्य बदल गया. बाद में जाकर इस फिल्म ने बॉलीवुड में कई इतिहास रचे हैं.

सलीम जावेद ने लगाई थी ये तिकड़म
1975 में रिलीज हुई ये फिल्म महज 3 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी. बाद में इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 50 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. साथ ही इस फिल्म ने ऐसा इतिहास रचा था कि आज भी कई रिकॉर्ड नई फिल्में नहीं तोड़ पाईं हैं. इस फिल्म के साथ एक और रिकॉर्ड दर्ज है. फिल्म की कहानी लिखने वाली लेखकों सलीम खान और जावेद अख्तर (सलीम-जावेद) की जोड़ी को भी 10 हजार रुपये फीस दी गई थी. ये भी उस समय अपने आप में एक रिकॉर्ड था. जावेद अख्तर ने खुद इसकी जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी.

खुद बताई थी पूरी बात

जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘ये सच है कि रिलीज होने के बाद फिल्म के रिव्यू अच्छे आए थे. इसके बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म का कई खास असर नहीं दिख रहा था. लेकिन मैं और सलीम साहब फिल्म को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट थे. हमने एक तिकड़म भिड़ाई और अखबार में विज्ञापन दिया कि हर टेरेटरी से फिल्म की 1 करोड़ की कमाई हो रही है. इसका अच्छा असर भी हमें देखने को मिल रहा था. हालांकि ये आंकड़ा उतना ठीक नहीं था. हमने ऐसे ही फिल्म को पब्लिश करने के लिए विज्ञापन दिया था.’ इस विज्ञापन के बाद भी फिल्म पर अच्छा असर पड़ा और आज शोले फिल्म एक गौरवमयी इतिहास बन गई है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन