UP Board 10th Result 2023 Live Updates: यूपी बोर्ड परिणामों की घड़ी आ गई है. बोर्ड, हाईस्कूल और इंटर के नतीजे आज जारी करने जा रहा है. इसी के साथ 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के किस्मत का फैसला (UPMSP 10th Result 2023) आज हो जाएगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, UPMSP की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च तक कराया गया था. इस दौरान कुल 31,16,487 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं परीक्षा की कॉपी चेकिंग 18 मार्च को शुरू हुई थी, और 31 मार्च को पूरी कर ली गई थी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें. उन्हें उनका रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर मिलेगा.