हाइलाइट्स
सूडान ने 72 घंटे के लिए युद्धविराम की घोषणा की है.
हिंसा प्रभावित सूडान से भारतीयों की वापसी होगी.
भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया है.
खार्तूम: सूडान में युद्धरत गुटों ने सोमवार को अमेरिका और सऊदी अरब द्वारा मध्यस्थता के बाद 72 घंटे के लिए युद्धविराम की घोषणा की है. इस दौरान अन्य देश अपने नागरिकों को सूडान से निकालने का प्रयास करेंगे. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी कि युद्धग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया है और लगभग 500 भारतीय सूडान के पोर्ट पहुंच चुके हैं.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्धविराम विदेशियों की सफल निकासी में मदद करने वाला है. स्पेन, जॉर्डन, इटली, फ्रांस, डेनमार्क और जर्मनी सहित कुछ देशों के नागरिकों ने सफलतापूर्वक सूडान को छोड़ दिया है, जबकि यूनाइटेड किंगडम ने दूतावास के कर्मचारियों को निकाला है. उनके कई काफिलों ने दूसरे देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित निकालने में मदद की है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर घोषणा की कि सऊदी अरब ने सूडान से 10 सऊदी नागरिकों और अमेरिकियों सहित 189 विदेशियों को निकाला है.
15 अप्रैल को सेना और अर्धसैनिक समूह के बीच लड़ाई छिड़ गई और इसमें कम से कम 427 लोग मारे गए. भीषण हिंसा शुरू हो जाने के बाद लाखों लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हिंसा की वजह से जिसने जहां शरण ले रखी है, वह वहीं फंसा हुआ है. जरूरी चीजों की आपूर्ति घटती जा रही है. कई अस्पताल बंद होने की स्थिति में हैं और आवासीय क्षेत्रों को युद्ध क्षेत्रों में बदल दिया गया है. दोनों पक्षों से हजारों सशस्त्र लड़ाके लड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sudan conflict, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 10:46 IST