सुनील रजक/शिवपुरी. सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा एक एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए जी जान लगा देते हैं, लेकिन इसके बावजूद निराशा हाथ लगती है. ऐसे में अगर कोई एक प्रयास में प्रथम रैंक के साथ चार पदों पर चयनित हो जाए, तो इसे आप क्या कहेंगे. भाग्य या मेहनत का फल? ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है. हाल ही में कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश द्वारा विभिन्न पदों के लिए ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं, जिसमें शिवपुरी के कोलारस की नताशा लोधी ने एक साथ चार पदों पर राज्य में पहली रैंक हासिल की है.
नताशा ने मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वरिष्ठ में रसायनज्ञ, मत्स्योद्योग मध्य प्रदेश में मत्स्य निरीक्षक, इंदौर दुग्ध संघ में वरिष्ठ तकनीशियन, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक (खाद्य एवं औषधि प्रशासन, मध्य प्रदेश) में औषधि विश्लेषक सहित एक साथ चार पदों हेतु चयन सूची में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. बता दें कि नताशा लोधी शिवपुरी के वार्ड-1 जगतपुर कोलारस में निवासरत पूर्व पार्षद रामकुमारी नरेंद्र सिंह लोधी की बेटी और अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी-कर्मचारी संघ ‘आलोक’ कोलारस-बदरवास के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोधी (शिक्षक) की भतीजी हैं.
21 साल में नताशा ने किया कमाल
नताशा लोधी की उम्र महज 21 साल है. फरवरी में नताशा ने चार एग्जाम दिए थे. इन सभी में पहली रैंक हासिल की है. नताशा ने बताया कि महज 3 महीने की तैयारी में उन्होंने चार एग्जाम पास किए हैं. साथ ही कहा कि उन्होंने अपने चाचा के मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की है, जोकि पेश से टीचर हैं. हालांकि नताशा का लक्ष्य उच्च प्रशासनिक सेवाओं में जाना है. अब वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी.
बहरहाल, नताशा लोधी ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय, पनघटा (नरवर) में रहकर की पूरी है. जबकि होल्कर कालेज इंदौर से 2022 में बीएससी पास की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Shivpuri News, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 13:22 IST