सय्यद कयम रजा/पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भूसा उठाने को लेकर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक ही परिवार के 7 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को पहले मेडिकल के लिए भेजा. फिर बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगानगर निवासी दिलबर शाह ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर गांव में स्थित एक ग्रामीण के खेत से भूसा लेने जा रहे थे. जैसे ही अपने घर से आगे बढ़े वैसे ही गांव के ही एक ग्रामीण ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक दिया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. जब गाली गलौज का विरोध किया तभी उक्त दबंग ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 7 लोगों पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. मारपीट की इस वारदात में परवीन, शफीक दिलबर शाह, शाहिद बादाम, किशवरी, शिफा गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं, वारदात के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने बीसलपुर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेने के बाद घायलों को मेडिकल हेतु बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद परवीन और दिलबर शाह कि हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pilibhit news, Up crime news, UP police
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 13:31 IST