रिपोर्ट- कुंदन कुमार
गया. मगध विश्वविद्यालय पिछड़ रहे सत्र को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है. इसको देखते हुए अब दो साल से लंबित कई परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने प्रोफेशनल कोर्स के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, 4 मई से परीक्षा प्रारंभ होगी और 9 मई को खत्म हो जाएगी.
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा
प्रोफेशनल कोर्स में एमबीए फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20, एमबीए सेकंड सेमेस्टर सत्र 2019-21, एमएससीआईटी 4 सेमेस्टर सत्र 2018-20, एमएससीआईटी सेकंड सेमेस्टर सत्र 2019-21, एमसीए फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-21, एमसीए सेकंड सेमेस्टर सत्र 2019-22, एमएससी कंप्यूटर साइंस फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2018-20, एमएससी कंप्यूटर साइंस सेकंड सेमेस्टर सत्र 2019-21 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है. इसके अलावा संबंधित विभाग के द्वारा 12 मई से 15 मई तक एमसीए, एमबीए, आईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस का प्रोजेक्ट, वाइवा और प्रैक्टिकल लिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगाा.
आपके शहर से (गया)
सत्र 2021-23 बीएड प्रथम वर्ष का परीक्षा प्रोग्राम जारी
इसके अलावा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्र 2021-23 बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए भी रिवाइज्ड परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. जिसमें 2 मई से 10 मई तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 13 मई तक करा ली जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी.
यहां से मिलेगा एडमिट कार्ड
इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. आनंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय लंबित पड़े परीक्षाओं को आयोजित कर रहा है, ताकि छात्र को आगे की पढ़ाई के लिए परेशानी ना हो. कई महीनों से परीक्षा नहीं हो रही थी, जिस कारण विश्वविद्यालय के लाखों छात्र चिंतित थे. लेकिन अब लंबित परीक्षा ली जा रही है. सत्र को नियमित रूप से संचालित करने के लिए भी हमारा प्रयास जारी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं संबंधित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से एडमिट कार्ड ले लें, ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gaya news, Latest hindi news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 15:09 IST